Chhattisgarh: मदवी हिडमा (Hidma Encounter) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सबसे खतरनाक और वरिष्ठ नक्सली कमांडरों में से एक था। वह CPI (माओवादी) की पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी (PLGA) की बटालियन नंबर-1 का कमांडर था और माओवादी सेंट्रल कमेटी के करीब माना जाता था। हिडमा आतंक का दूसरा नाम था , ऑपरेशन के वक्त अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था. रात में ही खुफिया सूत्रों ने इलाके में उसकी मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को दी. इसके बाद संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया. उसे पहले सरेंडर करने को कहा गया. लेकिन, उसके साथियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर जवाबी एक्शन साथियों सहित वह मारा गया. <br />#Hidmaarrested #Chhattisgarhnews #Bijapur #NaxalAttack #KunjamHidma #KunjamHidmaArrest<br /><br />~PR.338~ED.106~
